योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ, अखिलेश यादव यादव, मुलायम सिंह यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं.बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला. सूत्रों के मुताबिक साथ 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
Akhilesh Yadav arrives at Lucknow’s Smriti Upvan to attend swearing in ceremony of #YogiAdityanath as UP CM. pic.twitter.com/oSaYY1ZVeO
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मंच पर मौजूद है.उसके बाद वह मंच पर मौजूद तमाम वरिष्ठ मंत्रियों से मिले.
Koi khatra nahi hai, aap aaram se rahiye: Murli Manohar Joshi on being asked about safety of minority communities #UttarPradesh pic.twitter.com/EUjaHJdCd5
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017
बता दें कि मैदान में लोगों का भारी हूजूम है.घर से पूजा करके शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकली बीजेपी नेता दयाशंकर की विधायक पत्नी स्वाति सिंह. स्वाति को योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.