नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी के तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका में मौजूद एक पांच सितारा होटल से उनके ये तीनों फोन चोरी हुए हैं. धोनी ने दिल्ली पुलिस से अपने फोन चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
खबर के अनुसार धोनी ने द्वारका के सेक्टर 10 पुलिस थाने में अपनी यह रिपोर्ट दर्ज कराई है. धोनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके तीनों फोन दिल्ली के द्वारका के होटल वेलकम में आग लगने के बाद चोरी हुए हैं.
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि 17 मार्च की सुबह होटल में आग लगने पर वहां के कर्मचारियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद से उनके तीन मोबाइल फोन नहीं मिल रहे हैं. धोनी के अनुसार इन फोन में टीम इंडिया और बीसीसीआई से जुड़ी कई चीजें हैं.
वहीं शिकायत के बाद से पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच में जुट गई है. बता दें कि झारखंड टीम के कप्तान धोनी विजय हजारे ट्रॉफी के सिलसिले में दिल्ली मे हैं. होटल वेलकम में वह यहां अपनी टीम के साथ ठहरे थे. पिछले दिनों इस होटल में आग लग गई थी. जिसमें धोनी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए थे. उनको और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
हालांकि इस आग में धोनी की टीम के किट बैग भी जल गए थे. इस घटना के बाद इस मैच को एक दिन के लिए टाल दिया गया था.