Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Amazon Black Friday India Sale: अमेजन ब्लैक फ्राईडे इंडिया सेल आज से शुरू, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर बंपर डिस्काउंट

Amazon Black Friday India Sale: अमेजन ब्लैक फ्राईडे इंडिया सेल आज से शुरू, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर बंपर डिस्काउंट

Amazon Black Friday India Sale: अपने ग्लोबल स्टोर के जरिए भारत में अमेजन ब्लैक फ्राईडे सेल और साईबर मंडे सेल शुरू करने जा रहा है. ये सेल 4 दिन चलेगी. अमेजन पर आज दिनभर आपको ओप्पो, एमआई, एप्प्ल और कई अंतराष्ट्रीय मोबाइल फोन पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आपको कपड़ों और घड़ियों पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा

Advertisement
amazon
  • November 23, 2018 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ई कॉमर्स साइट अमेजन भारत आज अपनी ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू कर रहा है. ये सेल दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो रही है. ब्लैक फ्राईडे की ये सेल 27 नवंबर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी जिसमें साईबर मंडे सेल भी शामिल होगी. भारत में ग्राहक अमेजन की ब्लैक फ्राईडे सेल और साईबर मंडे सेल में उसके ग्लोबल स्टोर के जरिए शामिल हो सकते हैं. इसके तहत अमेजन कई अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड पर 40 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है.

अमेजन के ग्लोबल स्टोर पर उपलब्ध सामान के दाम में इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स डिपॉजिट भी शामिल है. इसमें खरीदारी के लिए सभी तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं और साथ ही कंपनी किसी भी तरह की वापसी के लिए आसान ऑफर भी दे रही है. अपनी इस चार दिन की सेल में कंपनी ने लगभग हर तरह के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट रखा है. कंप्यूटर और इलेक्टॉनिक्स कैटेगरी में ग्राहकों को इयरफोन, हार्ड ड्राइव, ब्लूटूथ स्पीकर और कई और सामान पर डिस्काउंट मिलेगा. इसमें जबरा, बैंग और ओल्फसेन जैसे कई और ब्रांड भी शामिल हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=ew5KolIPaPY

अमेजन पर लगभग 37,000 भारतीय व्यापारी 120 मिलियन मेड इन इंडिया प्रोडक्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को लुभाएंगे. भारतीय व्यापारियों द्वारा बेचे जाने प्रोडक्ट्स में इलेक्टॉनिक्स, रसोई का सामान, कपड़े, खिलौने, घर की सजावट का सामान, आर्ट और क्राफ्ट का सामान शामिल है. अमेजन के अलावा ओनर, सोनी और पेटीएम भी अपनी ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू कर रहा है. ओनर अपने स्मार्टपोन, सोनी अपने पीएस4 गेम्स और पेटीएम कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रहे हैं.

Mirzapur Web Series Review: बड़े चेहरों, मुंबई, बिहार और न्यूडिटी के बिना भी ‘मिर्जापुर’ पैसा और टाइम वसूल है

Xiaomi cuts prices of the Redmi Note 5 Pro, Mi A2, and Redmi Y2: शाओमी ने रेड मी नोट 5 प्रो, एमआई ए2 और रेडमी वाई 2 के दामों में की कमी

Tags

Advertisement