Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक ने लिया तलाक, वजह सुनकर हो जाएंगे हैरान

पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक ने लिया तलाक, वजह सुनकर हो जाएंगे हैरान

पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस के साथ ही टीवी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वीना मलिक की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. और बात यहां तक बिगड़ चुकी है कि वीना अपने पति से तलाक ले ली हैं.

Advertisement
  • March 18, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस के साथ ही टीवी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वीना मलिक की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. और बात यहां तक बिगड़ चुकी है कि वीना अपने पति से तलाक ले ली हैं.
 
तीन साल पुरानी शादी के टूटने की पीछे की वजहें हैरान करने वाली हैं. वीना मलिक ने एक इंटरव्यू में तलाक के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि उनके पति उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे और उन्हें घर के सारे काम करने के लिए मजबूर किया जाता था.
 
वीना ने कहा, ‘किसी भी शादीशुदा महिला के लिए बच्चे होने के बाद तलाक लेना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे तलाक लेना जरूरी हो गया था, अपने लिए नहीं बल्कि मेरे बच्चों के लिए.’ वीना ने कहा कि उनके पति ने जो माहौल बना दिया था वह उनके बच्चों के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं था.
 
टीवी शो बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकीं वीना मलिक ने शादी के बाद अपने साथ हुई ज्यादती का बयान करते हुए कहा, ‘जिस दिन हमारी शादी हुई उसी दिन से हालात बुरे होने शुरू हो गए थे. उसके पहले सब सुहाना था. असद खूबसूरत, प्यार करने वाला और केयरिंग भी था, लेकिन शादी के बाद सबकुछ बदल गया.’ वीना ने बताया कि उनकी अरेंज मैरिज हुई थी और उनके पिता ने असद को चुना था.
 
शादी के बाद अपने बुरे दिनों को याद करते हुए वीना कहती हैं कि असद ने उन्हें घर में कैद कर दिया था और उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. वीना ने कहा, ‘मुझे सफाई से लेकर खाना बनाने तक घर के सारे काम करने होते थे. धीरे-धीरे असद का मेरे प्रति रवैया और बुरा होता गया. मुझे लगा कि बच्चे होने के बाद हमारे बीच सब ठीक हो जाएगा इसीलिए मैं प्रेग्नेंट के वक्त काफी खुश थी, लेकिन मुझे उस वक्त काफी धक्का लगा जब मेरे पति ने कहा कि उन्हें बच्चा नहीं चाहिए.’
 
वीना ने बताया कि पहले बेटे अबराम के बाद बेटी अमाल पैदा हुई, लेकिन उनके पति का रवैया नहीं बदला. वीना ने अपने पिता को भी अपनी हालत से रूबरू कराया, लेकिन हर पिता की तरह उनके पिता ने भी सब्र रखने को कहा. वीना बताती हैं कि इसके बाद उन पर शारीरिक हिंसा होने लगी.
 
उन्होंने कहा, ‘कोई भी मर्द नहीं औरत की पीड़ा नहीं समझ सकता.’ वीना का कहना है कि उनके बच्चे अगर उनके साथ दुर्व्यवहार देखते तो बच्चों पर बुरा असर होता इसलिए उन्होंने तलाक लेना बेहतर समझा.
 

Tags

Advertisement