बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में थाने के अंदर एक महिला को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई. मरने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में मृतक महिला नीतू द्विवेदी ने कहा कि पुलिस लॉकअप से अपने पति को छुडाने के लिए रिश्वत देने से इनकार करने पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी और उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में थाने के अंदर एक महिला को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई. मरने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में मृतक महिला नीतू द्विवेदी ने कहा कि पुलिस लॉकअप से अपने पति को छुडाने के लिए रिश्वत देने से इनकार करने पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी और उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
नीतू द्विवेदी ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा कि सोमवार सुबह वह लॉकअप में बंद अपने पति रामनारायण को छुड़ाने के लिए कोठी थाने पहुंची थी. वहां थानेदार राम साहब सिंह यादव और उप-निरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रुपये की मांग की. पैसा देने से इंकार करने पर दोनों पुलिसवालों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसके शरीर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.