CBSE Exam 2019: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार समय से एक महीने पहले बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होंगी. नीचे सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 परीक्षा 2019 के नए संशोधन देखें.
नई दिल्ली. CBSE Exam 2019: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2019 में होनी वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में नए बदलाव किए हैं. सीबीएसई ने फरवरी 2019 में होने वाली कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में कुछ नए बदलाव जारी किए हैं. स्टूडेंट्स परीक्षा से पहले नया पाठ्यक्रम पैटर्न, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
सीबीएसई के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2019 में हुए बदलावों के लिए एक सत्र आयोजित करना होगा. सत्र प्रतिदिन 1 घंटे के लिए होगा, जहां शिक्षक, स्टूडेंट्स को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी तरह से सिखाएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2019 की कक्षा 10 के परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पहले मार्च के महीने में शुरू होती थी. लेकिन 2019 से परीक्षाएं फरवरी के महीने में शुरू होंगी. इसके अलावा कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड ने वर्ष 2019 के गणित विषय की परीक्षा के लिए 2 अलग-अलग पेपर बनाए हैं.
इसके अलावा स्टूडेंट्स को कुल 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे, पहले थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग अलग 33 फीसदी अंक आवश्यक होते थे. सीबीएसई ने कक्षा 12 अंग्रेजी पेपर में कई बदलाव किए हैं.
NEET 2019: नीट 2019 के लिए 30 नवंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन, जल्द करेंगे आवेदन @ nta.ac.in
https://www.youtube.com/watch?v=u4fhoj1RlEc