Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharastra Farmers Protests: मंबई के दादर पहुंची किसान रैली, कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे 20 हजार किसान

Maharastra Farmers Protests: मंबई के दादर पहुंची किसान रैली, कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे 20 हजार किसान

Maharastra Farmers Protests: कर्ज माफी समेत कुछ मांगों को लेकर लोक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जारी किसान रैली मुंबई के दादर पहुंच गई है. किसानों की मांग है कि उनका कर्जा माफ किया जाना चाहिए और साथ ही सूखे का मुआवजा भी उन्हें दिया जाना चाहिए.

Advertisement
FARMER PROTEST
  • November 22, 2018 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र के आदिवासी और किसान आंदोलन कर रहे हैं. लोक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ये किसान मार्च दादर तक पहुंच गया है और आजाद मैदान की ओर बढ़ रहा है. बताते चले कि ये मोर्चा बुधवार को कल्याण से शुरु हुआ था. किसानों की मांग है कि उनका कर्जा माफ किया जाना चाहिए और साथ ही सूखे का मुआवजा भी उन्हें दिया जाना चाहिए. आदिवासियों की मांग है कि जंगलों की जमीन आदिवासियों को दे दी जाए. इसके अलावा भी उनकी कई मांगे हैं. बता दें कि किसान इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं.  

किसानों का कहना है कि सरकार ने पिछली बार के प्रदर्शन के बाद जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है. ऐसे में किसानों ने चेताया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो दो दिनों की जगह ये आंदोलन लंबा चल सकता है. आजाद मैदान पहुंचकर किसान सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. ये रैली 22 नवंबर यानी आज खत्न होनी है.  

वनाधिकार कानून लागू करने, लोड शेडिंग की समस्या, सूखे से राहत, न्यूनतन समर्थन मूल्य, स्वामीनाथन रिपोर्ट जैसी कुछ मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. पिछला प्रदर्शन 9 माह पहले हुआ था लेकिन तब दिए गए आश्वासन पूरे नहीं किए गए. बताते चलें कि महाराष्ट्र के एक हिस्से में हर साल सूखे का हाल होता है जिसके कारण हो रही किसानों की आत्महत्या सरकार के लिए गंभीर चुनौती है.

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के झाबुआ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई, शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में कर दिया

Rahul Gandhi on CBI Fued and Rafale Deal: सीबीआई के बहाने राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज- मिस्टर मोदी राफेल के रडार से आप भाग सकते हैं लेकिन छुप नहीं सकते

Tags

Advertisement