नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी चीन की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी है, स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी टीवी मार्केट पर अपना दबदबा बनाने की तैयारी में जुटी हुई है, आप भी अगर नया टीवी लेने के लिए सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक खास खबर हो सकती है. शाओमी 21 मार्च को अपना Mi Tv पेश करने जा रही है.
चीन मार्केट में यह टीवी प्री-ऑर्डर पर भी उपलब्ध है, इसकी कीमत 100 यूआन(लगभग 950 रुपए) तय की गई है. इस टीवी के फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई.
339 में BSNL दे रहा है यूजर्स को 56GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
गौरतलब है की इससे पहले कंपनी ने Mi TV 4 को चीन मार्केट में लॉन्च किया था. ऐसा माना जा रहा है की पिछले के मुकाबले नया मॉडल न होकर बिल्कुल नया प्रोडक्ट हो सकता है. इस नए टीवी की कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई है. बता दें की शाओमी का ये नया टीवी देखने में छोटा हो सकता है.