Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा के सरकारी बंगले में लगा ‘मोदी मैजिक’ का ताला

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा के सरकारी बंगले में लगा ‘मोदी मैजिक’ का ताला

लखनऊ. अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा ने आज अपना सरकारी बंगला छोड़ दिया है. लेकिन उनके जाने के बाद इस बंगले में जो ताला लगाया है उसकी चर्चा हर ओर हो रही है. दरअसल ताले में लिखा है ‘मोदी मैजिक’.     रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ मध्य सीट से विधानसभा का […]

Advertisement
  • March 17, 2017 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा ने आज अपना सरकारी बंगला छोड़ दिया है.
लेकिन उनके जाने के बाद इस बंगले में जो ताला लगाया है उसकी चर्चा हर ओर हो रही है. दरअसल ताले में लिखा है ‘मोदी मैजिक’.
 
 
रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ मध्य सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वह बीजेपी के प्रत्याशी ब्रजेश पाठक हार गए थे.
उनकी हार-जीत का अंतर काफी कम था. यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी के फैसले पर भी रविदास मेहरोत्रा ने सवाल उठाए थे.
दरअसल उनकी सीट पर कांग्रेस ने गठबंधन होते हुए भी मारुफ खां नाम के प्रत्याशी को उतार दिया था. मारुफ को कुल 13 हजार वोट मिले थे. जबकि मेहरोत्रा मात्र 5094 वोटों से चुनाव हार गए थे.
मतलब साफ है कि अगर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा होता तो निश्चित तौर पर रविदास मेहरोत्रा इस चुनाव को जीत जाते और सपा की कुल सीटें 58 हो जातीं.
हालांकि नतीजा आने के पहले ही मेहरोत्रा ने इस गठबंधन पर सवाल उठाए थे और कहा था कि कांग्रेस के साथ समझौता कर सपा ने अपना नुकसान कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के नेता इस गठबंधन को जारी रखते हैं तो वह विरोध करेंगे. 

Tags

Advertisement