Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी को केवल राहुल गांधी की सादगी ही हरा सकती है: राज बब्बर

पीएम मोदी को केवल राहुल गांधी की सादगी ही हरा सकती है: राज बब्बर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा है कि अगर देश में कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा सकता है तो वह है राहुल गांधी की सादगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सादगी ही पीएम मोदी को हरा सकती है.

Advertisement
  • March 17, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा है कि अगर देश में कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा सकता है तो वह है राहुल गांधी की सादगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सादगी ही पीएम मोदी को हरा सकती है.
 
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यह खबर आ रही है कि कांग्रेस 2019 में पीएम मोदी और बीजेपी को रोकने के लिए महागठबंधन कर सकती है. 
 
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने खुद यह बात कह दी है कि अगर साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराना है तो बाकी पार्टियों को महागठबंधन करना होगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इसके उलट कहा है कि पीएम मोदी कोई भगवान नहीं हैं उन्हें हराया जा सकता है. 
 
 
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से दो राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. 
 
वहीं उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 57 बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके बाद कांग्रेस को कुल 11 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य दलों के बाद महज दो सीटें लगी हैं.

Tags

Advertisement