KVS Recruitment 2018: केवीएस प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ kvsangathan.nic.in

KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की इंटरव्यू परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं. अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) सहित बाकी पदों के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे.

Advertisement
KVS Recruitment 2018: केवीएस प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ kvsangathan.nic.in

Aanchal Pandey

  • November 21, 2018 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए 03-11-2018 को आयोजित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार प्रवेश पत्र जारी किये हैं. केवीएस 29-11-2018 से 14-12-2018 तक साक्षात्कार आयोजित करेगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से साक्षात्कार अनुसूची और साक्षात्कार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 03 नवंबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में केवीएस द्वारा निर्धारित कट-ऑफ अंकों के अनुसार उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया है.

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हैं, वो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पदों के लिए केवीएस परीक्षा 3 नवंबर, 2018 को आयोजित गई थी. परीक्षा अवधि दोनों पदों के लिए 2.30 बजे थी. जबकि वाइस प्रिंसिपल परीक्षा पहले सत्र में 10 से 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. जबकि प्रिंसिपल परीक्षा दूसरे सत्र में 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी.

केवीएस भर्ती 2018: वेतन-
प्रधानाचार्य (समूह ए): स्तर 12- 78800 रुपये – 209200 रुपये
उपाध्यक्ष (समूह ए): स्तर 10- 56100 रुपये – 177500 रुपये
पीजीटी (ग्रुप बी) – पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स: लेवल 8- 47600 रुपये – 151100 रुपये
टीजीटी (ग्रुप बी) – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक: स्तर 7- 44 9 00 रुपये – 142400 रुपये
लाइब्रेरियन (समूह बी): स्तर 7- 44 9 00 रुपये – 142400 रुपये
पीआरटी (समूह बी) – प्राथमिक शिक्षक: स्तर 6- 35400 – 112400 रुपये


केवीएस भर्ती 2018: परीक्षा

टेस्ट अवधि- 150 मिनट
कुल प्रश्न- 150 प्रश्न
कुल अंक- 150

साक्षात्कार: 60 अंक

KVS Recruitment 2018: केवीएस प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल साक्षात्कार प्रवेश पत्र 2018 कैसे डाउनलोड करें?

1- केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) आधिकारिक वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर “केवीएस प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू प्रवेश पत्र 2018” लिंक पर क्लिक करें.
3- विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4- प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
5- भविष्य के उपयोग के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट करें.

UPPSC PCS 2016 interview: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 10 दिसंबर से आयोजित करेगा यूपी पीसीएस मेंस के साक्षात्कार

https://www.youtube.com/watch?v=CrcPGVmrFkk

Tags

Advertisement