नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में आज को बीजेपी की मासिक बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रभारी श्याम जाजू, केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विजय गोयल, राष्ट्रीय मंत्री महेश गिरी एवं तरूण चुघ, सांसद प्रवेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा, मांगेराम गर्ग, विजेन्द्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री श्सिद्धार्थन, महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता एवं राजेश भाटिया, सम्मेलन के संयोजक तिलक राज कटारिया, सह-संयोजक हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, विधायकों, निगम पार्षदों सहित लगभग 1500 आमंत्रित प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.
आज की बैठक में मुख्य चर्चा बिन्दु रहे निगम चुनावों के प्रबंधन और पार्टी द्वारा रविवार 19 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां. सभी जिलाध्यक्षों, मोर्चाध्यक्षों ने बैठक में अपने-अपने जिलों एवं मोर्चों की सम्मेलन को लेकर योजना का ब्यौरा रखा.
बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह संघर्षरत हैं और इसी का परिणाम है कि आज बीजेपी सरकारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और देश की कुल आबादी का 60 प्रतिशत भाग बीजेपी शासित है. इस समय सबसे अधिक सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री बीजेपी के ही हैं और देश के सबसे लोकप्रिय नेता हमारे ही हैं.
रामलाल ने कहा कि हमारे लिये नगर निगम चुनाव जीतना इसलिये भी आवश्यक है कि क्योंकि दिल्ली सरकार भ्रष्ट और अक्षम है. निगम ने अनेक कठिनाइयों का सामना करके ही जनता की सेवा की है. जो सरकार गरीबों के लिये काम न करे उसे हटाना ही चाहिए. निगम चुनाव में बीजेपी की जीत से दिल्ली सरकार पर कार्य करने या त्याग पत्र देने का दवाब पड़ेगा और यह जीत केन्द्र सरकार को भी सशक्त करेगी. अतः 19 मार्च को रामलीला मैदान में समय पर 100 फीसदी उपस्थिति हो, व्यवस्थित हो और पूर समय तक उपस्थिति बने रहे और उसके बाद निगम के चुनाव के लिये प्रचार पूरे उत्साह के साथ शुरू कर दें.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि किसी भी चुनाव में पार्टी की सफलता का मूलमंत्र होता है बूथ प्रबंधक कार्यकर्ताओं का समर्पण और आज बीजेपी देश ही नहीं विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है तो अपने कार्यकर्ताओं के बल पर. पार्टी को इस शिखर पर पहुंचाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कुशल प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है और वह बूथ प्रबंधन एवं मतदाता सूची के सत्यापन करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी की नींव मानते हैं.
तिवारी ने आगे कहा कि अमित शाह की प्रेरणा से दिल्ली बीजेपी ने 19 मार्च को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें दिल्ली के सभी 13372 पोलिंग बूथों से 5-5 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. बीजेपी ने प्रत्येक बूथ के बूथ प्रबंधक कार्यकर्ताओं को पंच परमेश्वर कहा है क्योंकि ये पांचों उस बूथ पर रहने वाले हजारों कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक न्याय दिलाने के लिए बीजेपी के पंचों की तरह काम करेंगे.
मनोज तिवारी ने उपस्थित पार्टी नेताओं से कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी निगम चुनावों में पार्टी की विजय का बिगुल बजायेगा और हम सबको यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक बूथ-प्रबंधक कार्यकर्ता और समर्थक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिल्ली की जनता एवं कार्यकर्ताओं के नाम संदेश को सुनने रामलीला मैदान पहुंचे.