नई दिल्ली : पति-पत्नी के रिश्ते पर उनके बेडरूम का माहौल काफी असर डालता है. नई शादी हो या पुरानी लेकिन बेडरूम में रखी चीजों का रिश्ते पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन, वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो रिश्ता बेहतर बनाया जा सकता है:
– दंपत्ति उत्तर या उत्तर पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में अपना बिस्तार लगाएं. दोनों के बीच रोमांस बना रहेगा.
– टेलिविजन, कंप्यूटर और लैपटॉप बैडरूम में न रखें. इससे रिश्ते में खटास आ सकती है और गलतफहमियां बड़ सकती हैं.
– बेडरूम में लव बर्ड से जुड़ी और रोमांटिक तस्वीरें जरूर लगाएं. कमरे में प्यार का माहौल बना रहता है.
– वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम का दरवाजा और बेड आमने-सामने नहीं होने चाहिए. साथ ही डबल गद्दे का इस्तेमाल करने पर संबंधों में दूरियां आती हैं. सिंगल गद्दा इस्तेमाल करें.
– इसके अलावा हफ्ते में एक बार बेडशीट जरूर बदलें. कमरे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
– बेडरूम में फटे-पुराने बिस्तर का इस्तेमाल न करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.