Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मशीन’ फिल्म को लेकर कियारा और मुस्तफा ने बताईं कुछ खास बातें

‘मशीन’ फिल्म को लेकर कियारा और मुस्तफा ने बताईं कुछ खास बातें

अब्बास मस्तान की फिल्म 'मशीन' का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' लॉन्च अक्षय कुमार ने लॉन्च किया. इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट कियारा आडवाणी और मुस्तफा ने कई खास बातें हमसे शेयर की.

Advertisement
  • March 16, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अब्बास मस्तान की फिल्म ‘मशीन’ का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ लॉन्च अक्षय कुमार ने लॉन्च किया. इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट कियारा आडवाणी और मुस्तफा ने कई खास बातें हमसे शेयर की. 
 
कियारा ने बताया उनके लिए दिल्ली आना बहुत खास रहता है. उनके लिए यह फिल्म और उसका गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ काफी स्पेशल भी है. उन्होंने शूटिंग के दौरान काम के प्रेशर के बारे में बताया कि अब्बास मस्तान के साथ काम करना बिल्कुल छुट्टियां मनाने जैसा था. काम का कोई दबाव नहीं रहा.
 
मुस्तफा रह चुके हैं एडी
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे मुस्तफा अपने पिता अब्बास के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) के तौर पर काम करते रहे हैं. ‘मशीन’ उनकी पहली फिल्म है. मुस्तफा ने बताया कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने का अनुभव उनके इस फिल्म में भी काम आया. 
 
 
‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने की शूटिंग को लेकर अनुभव के बारे में दोनों बताया कि ये गाना वो अपने बचपन से सुनते आ रहे हैं. अब इस पर परफॉर्म करना बहुत अच्छा रहा. वहीं, उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार ने बहुत एनर्जी के साथ ये गाना लॉन्च किया. ब
 
मोहरा फिल्म के गाने का रिमेक 
बता दें कि यह गाना 90 के दशक में काफी सुपरहिट रहा था. यह गाना फिल्म ‘मोहरा’ में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं इस गाने के नए वर्जन में मुस्तफा और कियारा आडवाणी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

Tags

Advertisement