Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Jai Madaan: ये 5 उपाय जिंदगी की सभी परेशानियों को करेंगे छूमंतर

Family Guru Jai Madaan: ये 5 उपाय जिंदगी की सभी परेशानियों को करेंगे छूमंतर

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने हर बार की तरह पांच महाउपाय के बारे में बता की है. इन पांच उपाय में जय मदान ने पांच तरह की परेशानी के बारे में बताया है. इन उपाय को प्रयोग करने से हर तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. क्या बेटी की उम्र निकलती जा रही लेकिन शादी नहीं हो रही ? आप तुलसी के पौधे को घर के दक्षिण- पूर्व में रखकर उसे नियम से जल चढ़ाने को कहें.

Advertisement
family guru diwali tips
  • November 20, 2018 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. इन पाचं उपाय को करने से जीवन में हर तरह की परेशानी दूर हो जाएगी.
पहला महाउपाय – क्या आपकी दुकान नहीं चल रही. बिज़नेस नही चल रहा, ग्राहक रुठ गया है ? अगर हर तरह से आपने मेहनत की और फिर भी आपका बिजनेस नहीं चल रहा तो आप गुरुवार के दिन सुबह नहाकर श्यामा तुलसी के चारो ओर उग आई खर पतवार को किसी पीले कपड़े में

दूसरा महाउपाय- क्या बार बार मेहनत कर रहे लेकिन सफलता नहीं मिल रही ? किसी भी शुभ मुहूर्त में तुलसी की जड़ लाएं. रविवार या गुरुवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र हो उस दिन उस जड़ को गंगाजल से धोकर धूप दीप दिखाकर तिलक लगाकर पूजा करके पीले कपड़े में लपेट कर अपने दाहिने हाथ में बांध ले इस आसान उपाय से व्यक्ति तेज़ बढ़ता है. हर काम में सफलता मिलती है और उनके बॉस भी हमेशा प्रसन्न रहते हैं

तीसरा महाउपाय- क्या आपका बच्चा आपकी नहीं सुनता, बच्चा बहुत जिद्दी है ? घर के पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते संडे को छोड़कर रोज किसी भी तरह जरुर खिलाएं .लेकिन तुलसी साफ हो और बच्चे पर इसका कोई असर ना हो. डॉक्टर से पूछ लीजिए. इससे आप देंखेगे की आपके बच्चे के व्यवहार में सुधार आएगा. वैसे ऐसी भी मान्यता है की घर की पूर्व दिशा में खिड़की के पास तुलसी का पौधा रखा जाए तो भी संतान आज्ञाकारी होती है.आपकी सारी बात मानती है.

चौथा महाउपाय- क्या बेटी की उम्र निकलती जा रही लेकिन शादी नहीं हो रही ? आप तुलसी के पौधे को घर के दक्षिण- पूर्व में रखकर उसे नियम से जल चढ़ाने को कहें. बेटी की शादी की बात शुरु हो जाएगी. जल्द ही हो भी जाएगी

पांचवा महाउपाय- क्या आप किसी भी शुभ काम से घर से बाहर जा रहे ? आप दहीं में चीनी और तुलसी मिलाकर खाने के बाद तुलसी के पौधे को प्रणाम करते हुए दायां पैर घर से बाहर निकालकर जाएं आपकी बात जरुर बन जाएगी

Family Guru Jai Madaan Tips: कुंवारे कुंवारियों की शादी कराने वाला शुभ मुहुर्त

Tags

Advertisement