Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बंद कमरे में हुई अखिलेश और शिवपाल की बातचीत, आजम खान भी थे मौजूद

बंद कमरे में हुई अखिलेश और शिवपाल की बातचीत, आजम खान भी थे मौजूद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आज समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा नेता शिवपाल यादव और आजम खान ने हिस्सा लिया है.

Advertisement
  • March 16, 2017 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आज समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा नेता शिवपाल यादव और आजम खान ने हिस्सा लिया है.
बैठक में सभी विधायकों ने फैसला लिया है कि विपक्ष का नेता कौन होगा इसका फैसला अखिलेश यादव ही करेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि विपक्ष का नेता कौन होगा. बताया जा रहा है कि आजम खान को अखिलेश को इस पद के लिए चुन सकते हैं.
इसके साथ ही 25 मार्च को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें पार्टी को लेकर कुछ बड़े फैसले किए जा सकते हैं.
बैठक के बाद सपा विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नहीं थी. यह होली के मौके पर विधायकों के मिलन समारोह भर था.
आपको बता दें कि 2012 के चुनाव में 224 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी इस बार सिर्फ 47 सीटें ही जीत पाई है. इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर सपा ही है इसलिए विपक्ष का नेता भी उसी का ही होगा.
अखिलेश-शिवपाल में हुई अलग से बैठक
सपा विधायकों की आज हुई बैठक की खास बात ये थी कि अखिलेश और शिवपाल ने आधा घंटे तक अलग से मुलाकात की है. इस बैठक में आजम खान भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश और शिवपाल के बीच का झगड़ा चरम पर आ गया था. जिसका नुकसान इन चुनावों में भी हुआ है. 
 

Tags

Advertisement