गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद बोले पर्रिकर- कांग्रेस में अंदरूनी कलह थी

गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस में पहले से ही झगड़ा चल रहा था, पार्टी के पास शुरू से ही विधायकों का समर्थन नहीं था. पर्रिकर ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही.

Advertisement
गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद बोले पर्रिकर- कांग्रेस में अंदरूनी कलह थी

Admin

  • March 16, 2017 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस में पहले से ही झगड़ा चल रहा था, पार्टी के पास शुरू से ही विधायकों का समर्थन नहीं था. पर्रिकर ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही.
 
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस में पहले से ही अंदरूनी कलह चल रही थी, इसी वजह से वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर पाए. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद भी कांग्रेस ने कोई दांवेदारी पेश नहीं की थी. पार्टी के पास पहले से ही समर्थन नहीं था.’ 
 
रक्षा मंत्रालय छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियां ऐसी हो गई कि उन्हें गोवा वापस आना पड़ गया. पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय में काफी काम किया है. 
 
पर्रिकर ने कहा, ‘हमने शुरू में कहा था कि 23 विधायक हमारे साथ हैं, अभी भी 22 ने पक्ष में वोट दिया. स्पीकर भी हमारी तरफ हैं लेकिन वह वोट नहीं कर सकते थे.’
 
यहां भी पढ़ें- चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर, 16 मार्च को साबित करना होगा बहुमत
 
बता दें कि गोवा विधानसभा में आज बीजेपी सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. 40 में से 22 विधायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को समर्थन दिया है. वहीं विश्वासमत के खिलाफ 16 वोट पड़े थे, कांग्रेस के विश्वजीत राणे ने खुद को वोटिंग से दूर रखा था और फ्लोट टेस्ट के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया है.
 
बीजेपी के 13 विधायकों के साथ पार्टी को एमजीपी के तीन, जीएफपी के 3 और अन्य दलों के 3 विधायकों ने समर्थन दिया.

यहां भी पढ़ें- चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर, 16 मार्च को साबित करना होगा बहुमत

Tags

Advertisement