‘झांसी की रानी’ हुईं रंगभेद का शिकार, बोलीं- मैं चाहती हूं कि लोग मेरा कलर देखने की बजाय टैलेंट देखें

मशहूर टीवी ऐतिहासिक सीरियलों में एक 'झांसी की रानी' के बारे में तो आप जानते ही होंगे. सीरियल 'झांसी की रानी' में मनु (लक्ष्मीबाई) के बचपन का रोल कर चुकीं उल्का गुप्ता की बेमिसाल और दमदार एक्टिंग आज भी सभी के जहन में ताजा है. इस बीच उल्का गुप्ता के साथ रंगभेद की खबर सामने आई है.

Advertisement
‘झांसी की रानी’ हुईं रंगभेद का शिकार, बोलीं- मैं चाहती हूं कि लोग मेरा कलर देखने की बजाय टैलेंट देखें

Admin

  • March 16, 2017 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मशहूर टीवी ऐतिहासिक सीरियलों में एक ‘झांसी की रानी’ के बारे में तो आप जानते ही होंगे. सीरियल ‘झांसी की रानी’ में मनु (लक्ष्मीबाई) के बचपन का रोल कर चुकीं उल्का गुप्ता की बेमिसाल और दमदार एक्टिंग आज भी सभी के जहन में ताजा है. इस बीच उल्का गुप्ता के साथ रंगभेद की खबर सामने आई है. 
 
 
दरअसल, उल्फा ने एक अखबार से बातचीत के दौरान बताया कि 7 साल की उम्र में उन्हें रंगभेद का शिकार होना पड़ा था. उल्फा ने बताया कि मुझे एक्टिंग का बचपन से शौक है और बचपन से ही मैं इंडस्ट्री का डार्क साइड फेस कर रही हूं. 
 
 
उन्होंने आगे बताया कि वो ‘रेशम डंक’ के खत्म होने के बाद पापा के साथ रोज ऑडिशन के लिए जाती थी और हर बार मुझे निराश होना पड़ता था. क्योंकि प्रोड्यूसर्स को एक फेयर लड़की की जरूरत होती थी.
 
उल्फा ने आगे बताया कि मेरे कॉम्पलेक्सन के कारण ही मुझे ‘सात फेरे’ में सलोनी की बेटी का किरदार मिला था. इसके प्रोड्यूसर्स ने डार्क कलर की बजाय लड़की के टैलेंट पर फोकस किया. उल्फा का कहना है कि चाहती हूं मैं अपने टैलेंट से आगे बढूं.
 

Tags

Advertisement