Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई एयरपोर्ट पर सवा 6 किलो सोना के साथ 6 चाइनीज तस्कर गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर सवा 6 किलो सोना के साथ 6 चाइनीज तस्कर गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में सोना पकड़ा है. इसके साथ ही कस्टम ने चाइनीज तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
  • March 15, 2017 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में सोना पकड़ा है. इसके साथ ही कस्टम ने चाइनीज तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
 
मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 85 लाख 28 हजार का सोना कस्टम ने पकड़ा है. इसका पुरा वजन 6 किलो 176 ग्राम है. इसके साथ ही कस्टम ने चीन के 6 नागरिकों को सोने के साथ पकड़ा है. स्वर्ण तस्करी के सबसे बड़े मामलों में से एक को एआईयू, सीएसआई हवाईअड्डा, मुंबई के अधिकारियों ने मुबंई पहुंचने पर चीन के छह चीनी यात्रियों को पकड़ लिया था. 
 
3 यात्री जेट एयरवेज की उड़ान 9 डब्ल्यू 75 और बाकी तीन यात्री एयर चाइना एयरवेज फ्लाईट सीए 88 9 के जरिए बीजिंग से पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके पास से कच्चे सोने के चेन की वसूली के साथ लटकन, कच्चे सोने से बने बक्से मिलाकर 6.176 किलोग्राम का सोना पकड़ा गया है. 
 
इसको मिलाकर पूरी तरह से 18528000 रकम का सोना इन तस्करों से बरामद किया गया है. फिलहाल कस्टम के जरिए आगे कि जांच पड़ताल की जा रही है.

Tags

Advertisement