Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: चांदी के ये उपाय करने से जीवन में आएगी सुख और शांति

फैमिली गुरु: चांदी के ये उपाय करने से जीवन में आएगी सुख और शांति

चांदी बहुत कमाल की होती है. इसके उपाय भी होते हैं. ये आपको खूबसूरत बनाने में ये काम भी आती है. कहा जाता है कि चांदी की उत्पत्ति भगवान​ शिव के नेत्रों से हुई. ये किसी भी दूसरे मेटल की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभावशाली है.

Advertisement
  • March 15, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चांदी बहुत कमाल की होती है. इसके उपाय भी होते हैं. ये आपको खूबसूरत बनाने में ये काम भी आती है. कहा जाता है कि चांदी की उत्पत्ति भगवान​ शिव के नेत्रों से हुई. ये किसी भी दूसरे मेटल की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभावशाली है. 
 
चांदी के अचूक उपाय हैं, जो आपकी जिंदगी को शुभ बनाएंगे. कुंडली के मुताबिक आपकी जिंदगी में बदलाव करेंगे. अगर आर्थिक लाभ नहीं हो रहा है तो रात के समय चांदी के गिलास में पानी डालकर उसमें चांदी की अंगूठी डालकर सो जाएं और फिर सुबह अंगूठी निकालकर भगवान के आगे चढ़ा दें. 
 
पूजा में चांदी के सिक्के और चांदी के बर्तन बहुत जरूरी होते हैं. चांदी का दान भी शुभ माना जाता है. चांदी और चंद्रमा का खास संबंध है. अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा संबंधित समस्याएं हैं तो उसे चांदी के उपाय करने चाहिए. इससे चंद्रमा शांत हो जाता है. चांदी से जुड़े और भी कई उपाय जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement