कानपुर: कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वाले पांचों लोग बिहार से थे. ब्लास्ट की वजह गैस रिसाव होना बताया जा रहा है. एसपी देहात राजेश कुमार के मुताबिक शिवराजपुर के कतियार कोल्ड स्टोरेज में आज दोपहर को गैस रिसाव होनी शुरू हुई जिसके बाद धमाका हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया.
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रामया प्रसाद के मुताबिक पांच लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच निकाला गया. अस्पताल पहुंचने तक इनकी मौत हो चुकी थी. 11 अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है और कुछ लोग जो मामूली रूप से घायल थे, उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
कानपुर के जिला जज कौशल राज शर्मा के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त सभी मजदूर लंच कर रहे थे. प्रशासन के मुताबिक बिल्डिंग में कुछ और मजदूर अब भी फंसे हो सकते हैं.