इस्लामाबाद: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को सरहद पार पाकिस्तान से 11 साल की अकीदत नवीद ने बधाई देते हुए पत्र लिखा है. पीएम को अकीदत ने लिखा है कि आपने भारतीयों का दिल जीता इसीलिए यूपी चुनाव में इतनी बड़ी कामयाबी मिली है. अब पाकिस्तानियों का दिल जीतना चाहिए. अकीदत ने कहा आइए भारत और पाक के बीच अमन का पुल बनाते हैं.
पाक छात्रा अकीदत ने मोदी को लिखा कि पाकिस्तानियों का दिल जीतने के लिए आप दोनों मुल्कों के बीच शांति-अमन और दोस्ती के लिए कदम उठाएं. हम तय करते हैं कि हम गोलियां नहीं, किताबें खरीदेंगे. हम बंदूकें नहीं, गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइयां खरीदेंगे. अकीदत ने लिखा है कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की जरुरत है.
अकीदत ने शान की झूठी लड़ाई की बजाय शांति बनाने की मांग की. अकिदत ने लिखा कि मेरे पिता जी ने मुझे एक बार बताया था कि दिल जीतना सबसे बड़ा काम है. आपने भारत के लोगों का दिल तो जीत ही लिया है इस वजह से ही आपने यूपी में चुनाव जीता. अकीदत नवीद ने ये सभी बातें अपने दो पन्नों के खत में लिखी हैं. अकीदत नवीद लाहौर की रहने वाली हैं, उन्होंने इस से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी पत्र लिखा था और अमन की अपील की थी.
बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिला है. साथ ही गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने सरकार बनाई है और कांग्रेस केवल एक राज्य पंजाब में जीती है. बीजेपी की इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को दिया जा रहा है.