ESIC JE Recruitment 2018: ईएसआईसी ने जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ESIC JE Recruitment 2018: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती का एलान किया है. जो भी आवेदन इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ईएसआईसी वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर सीधा अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
ESIC JE Recruitment 2018: ईएसआईसी ने जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • November 19, 2018 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जूनियर इंजीनियर के काफी पदों पर बंर भर्ती का एलान किया है. ईएसआईसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर सीधा अप्लाई कर सकते हैं. इन सभी जूनियर पदों के लिए आवेदन 16 नवंबर 2018 से शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथी 15 दिसंबर बताई गई है.

गौरतलब है कि इन पदों पर चुने गए सभी उम्मीदवारों को इलेक्ट्रीकल और सिविल विभागों में नियुक्त किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदक 18 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री- डिप्लोमा और दो साल का प्रोफेशनल अनुभव होना बेहद जरूरी है.

https://www.youtube.com/watch?v=Bibfep_9t_U

जानकारी के अनुसार, ईएसआईसी की जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए आवेदक की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं सरकारी महकमे के कर्मचारी और ईएसआईसी के कर्मचारियों के लिए 5 साल की छूट भी दी गई है. सामान्य वर्ग के लिए ऐप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए देने होंगे. वहीं एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/पीडब्लूडी और महिला आवेदकों को 250 रुपए फीस देनी होगी. इस भर्ती के लिए सिर्फ ईएसआईसी की वेबसाइट के जरिए ही आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. किसी दूसरे माध्यमों से आए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

UPSSSC JE Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में 1477 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन

Indian Army Recruitment 2018: भारतीय सेना में बंपर वैकेंसी, UP के 6 जिलों में होंगी भर्ती रैली

Tags

Advertisement