नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड में एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. टिकट बंटवारे से खफा पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की टोपियां और पोस्टर जलाईं. साथ ही स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पूर्व पदाधिकारियों ने पार्टी पर टिकट बंटवारे में जातिवाद का आरोप लगाया है.
बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड में आज काफी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों पर टिकट बंटवारे में भाई भतीजावाद और जातिवाद का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पार्टी के पोस्टर और टोपियां जलाई.
प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट बसन्त कुमार के नेतृत्व में पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए एमसीडी चुनाव में अपना निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान किया है.