लखनऊ : गैंगरेप केस में फरार चल रहे उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वारंट जारी होने के बाद से ही गायत्री फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार प्रजापति की तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने गायत्री का पता लगाने के लिए उनके दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया था. गायत्री के बेटे ही उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील के साथ पेश हो रहे थे.
इससे पहले भी गायत्री प्रसाद प्रजापति की तलाश के लिए यूपी एटीएस ने दिल्ली से सटे नोएडा से अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, उसके पहले चंद्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश दिए थे. उसके बाद निचली अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया था, जिसके बाद से ही प्रजापति फरार चल रहे थे.
क्या है गायत्री पर आरोप?
गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया है. इतना ही नहीं प्रजापति ने इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर पूरे तीन साल तक यौन शोषण किया. एक दिन प्रजापति ने उसकी बेटी के साथ भी रेप करने की कोशिश की है.