Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 5000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली

5000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली

बेंगलुरू. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मिताली राज (नाबाद 81) की कप्तानी पारी और स्मृति मंधाना (66) की बदौलत न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली. खास बात यह है कि अपनी नाबाद पारी में टीम इंडिया की कैप्टन मिताली ने वनडे मैचों में 5 हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह उपलब्धि 157 मैच खेलकर हासिल की.

Advertisement
  • July 6, 2015 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बेंगलुरू. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मिताली राज (नाबाद 81) की कप्तानी पारी और स्मृति मंधाना (66) की बदौलत न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली. खास बात यह है कि अपनी नाबाद पारी में टीम इंडिया की कैप्टन मिताली ने वनडे मैचों में 5 हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह उपलब्धि 157 मैच खेलकर हासिल की.

मिताली ने भारत की तरफ से विराट कोहली, गांगुली, धोनी, गंभीर और सचिन के बाद वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का कारनामा किया है. 1999 में करियर की शुरुआत करने वाली मिताली 157 मैचों में 5 शतक और 37 अर्धशतक की बदौलत 5029* रन बना चुकी हैं. उनका औसत 48.82 का है.

इससे पहले न्यूजीलैंड से मिले 221 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 34 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर (नाबाद 32) ने छक्का लगाकर भारत को विजय तक पहुंचाया. 

Tags

Advertisement