नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक से भी नहीं सुधरा है पाकिस्तान. क्या पाकिस्तान को एक और सर्जरी यानी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है? तभी तो उसने कायराना हरकत शुरू कर दी है.
पाकिस्तानी रेंजर्स इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर बौखलाहट उतार रहे हैं. बेकसूर गांववालों पर बम और बारूद से निशाना साध रहे हैं. तीन दिन में पाकिस्तन ने तीन बार सीजफायर तोड़ा. पुंछ में ट्रेड सेंटर की बिल्डिंग को निशाना बनाया.
होली के दिन भी पुंछ इलाके में सीमा पार से फायरिंग हुईं. हालांकि, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया. इंडिया न्यूज की टीम ने उस जगह से लाइव रिपोर्टिंग की जहां पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोलाबारी की है. वीडियो में सरहद से देखिए 24X7 LIVE रिपोर्टिंग.