Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तेलगु एक्ट्रेस और Ex कांग्रेस MLA जयासुधा के पति ने मुंबई में खुदकुशी की

तेलगु एक्ट्रेस और Ex कांग्रेस MLA जयासुधा के पति ने मुंबई में खुदकुशी की

तमिल एक्ट्रेस जयासुधा के पति और बॉलिवुड प्रोड्यूसर नितिन कपूर ने आत्महत्या कर ली है. नितिन कूपर का शव मंगलवार को मुंबई में उनके आॅफिस में पाया गया.

Advertisement
  • March 14, 2017 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : तेलगु एक्ट्रेस जयासुधा के पति और बॉलिवुड प्रोड्यूसर नितिन कपूर ने आत्महत्या कर ली है. नितिन कूपर का शव मंगलवार को मुंबई में उनके आॅफिस में पाया गया.
 
नितिन कूपर बॉलिवुड एक्टर जितेंद्र के कजन भाई हैं. उन्होंने साल 1985 में कांग्रेस एमएलए भी रह चुकीं जयासुधा से दो साल के प्रेम संबंधों के बाद शादी की थी. बताया जा रहा है कि नितिन कूपर लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
 
58 वर्षीय नितिन कपूर प्रोड्यूसर थे और उन्होंने ‘हैंड्स अप’, जयासुधा के साथ’कालीकलम’ और जितेंद्र व रेखा के साथ ‘मेरा पति सिर्फ मेरा है’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
 
डेढ़ साल से डिप्रेशन में
नितिन कूपर मुंबई में अपनी बहन के घर रह रहे थे. पिछले 18 साल से उनके पास कोई काम नहीं था और पिछेल डेढ़ साल से वो डिप्रेशन में थे. उनका मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था. एक महीने उनका इलाज कोकीलाबने अस्पताल में चल रहा था. 
 
मंगलवार दोपहर 1:45 बजे नितिन कूपर छत के दरवाजे का ताला तोड़कर बिल्डिंग की छठी मंजिल की छत पर गए और वहां से नीचे कूदकर जान दे दी. 
 
नितिन का परिवार हैदराबाद में रहता है. परिवार को सूचना देने और एफआईआर के बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. 

Tags

Advertisement