इंफाल: मणिपुर में बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद कांग्रेस के निशाने पर आई मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने का न्यौता दिया गया है और बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि ‘ मैं 37 सालों तक संसद में रही. जब मैं कांग्रेस में थी तब भी मैने गैर-कांग्रेसी सरकारों के साथ काम कर मगर ऐसे आरोप तब भी मेरे ऊपर नहीं लगे’
आगे उन्होंने कहा कि ‘ मैं जानती हूं कि बीजेपी मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन इतना होना ही पर्याप्त नहीं है. संविधान के मुताबिक राज्यपाल का दायित्व सरकार की स्थिरता को भी सुनिश्चित करना है.’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक भी गवर्नर को ये सुनिश्चित करना है कि राज्य में बहुमत मे कौन है और राज्य की स्थिरता के लिए कौन काम कर सकता है.