UGC NET Admit Card 2018: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा यूजीसी नेट प्रवेश परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in पर जारी होने वाले हैं. उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट 2018) के लिए एडमिट कार्ड निम्न चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UGC NET Admit Card 2018: यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी में है. यूजीसी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in पर एनईटी प्रवेश पत्र 2018 जारी करने वाला है. इन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार हॉल टिकट जारी होने के बाद यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की जाएगी. यूजीसी एनईटी परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को घोषित किए जाने की संभावना हैं.
यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2018 परीक्षा पैटर्न:
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस वर्ष से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं. अब परीक्षा में दो पेपर पेपर 1 और पेपर 2 होंगे. पेपर 1 में 100 अंकों के 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे. पेपर 1 में प्रश्न सामान्य प्रकृति से संबंधित होंगे और छात्र की शिक्षण और शोध क्षमता का परीक्षण करेंगे. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय मिलेगा.
पेपर- 2 आवेदक द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होगा. पेपर 2 में 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. पेपर 2 दो घंटे का होगा और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा.
UGC NET Admit Card 2018: यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए कदम हैं.
1- उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in पर लॉग ऑन करें.
2- यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें.
3- उम्मीदवारों को विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा.
4- यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2018 स्क्रीन पर दिखेगा.
5- यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.
https://www.youtube.com/watch?v=AME7YXwcb3U