नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता प्रार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश में इस जीत का असर अब ट्विटर पर भी दिखने लगा है.
उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर अकांउट Government of UP और CM Office, GoUP से सारे ट्वीट हटा दिए गए हैं. शुरुआत में करीब डेढ़ साल के ट्वीट हटाए गए. जिसके बाद सारे ट्वीट हटा दिए गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के इन ट्विटर हैंडल पर सरकारी आयोजनों और गतिविधियों की जानकारियां दी जाती थी. इसके बाद अब अचानक ट्वीट डिलिट करने के पीछे क्या वजह रही होगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
हालांकि CM Office, GoUP के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी भी दी गई है कि डेटा को संग्रहित कर लिया गया है और संग्रहित डेटा का लिंक जल्द ही शेयर किया जाएगा.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 325, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 54, बसपा को 20 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.