Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NIT Warangal recruitment 2018: एनआईटी वारंगल में प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली बंपर भर्तियां, nitw.ac.in पर करें आवेदन

NIT Warangal recruitment 2018: एनआईटी वारंगल में प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली बंपर भर्तियां, nitw.ac.in पर करें आवेदन

NIT Warangal recruitment 2018: नेशनल इंस्टिट्यूट अॉफ टेक्नॉलजी (NIT) वारंगल में प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 115 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nitw.ac.in पर जाकर 5 दिसंबर या उससे पहले तक अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
nitw.ac.in, nit warangal recruitment, nit warangal jobs, nit warangal vacancies, nit warangal teacher jobs, nit warangal professor recruitment, nit warangal professor jobs, job news, teacher jobs
  • November 18, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल इंस्टिट्यूट अॉफ टेक्नॉलजी (एनआईटी वारंगल) ने 115 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां प्रोफेसर के पदों के लिए होंगी, जिस पर 1,59,100 रुपये सैलरी मिलेगी. अॉनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2018 है. उम्मीदवार nitw.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास उस विषय में बैचलर या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, जिस पर आवेदन मांगे गए हैं. कैंडिडेट की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट दी जाएगी.

कुल पद: 115

पद का नाम:  प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर Gr-1, असिस्टेंट प्रोफेसर Gr-II

योग्यता: जिस विषय के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है, उसमें बैचलर या मास्टर्स डिग्री होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लेकिन एससी/एसटी वर्ग को 5 साल, ओबीसी वर्ग को 3 साल और विकलांगों को 10 साल की छूट मिलेगी.

पे स्केल: जिन उम्मीदवारों को प्रोफेसर के पद के लिए चुना जाएगा, उन्हें 1,59,100 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं असोसिएट प्रोफेसर्स को 1,39,600 और असिस्टेंट प्रोफेसर्स को 70 हजार से 1 लाख रुपये के बीच तनख्वाह दी जाएगी. ग्रेड-1 पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपये और ग्रेड-II पोस्ट के लिए 70,900 से 73,100 रुपये सैलरी मिलेगी.

कितनी है फीस: जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को 1000 रुपये चुकाने होंगे. जबकि एससी/एसटी और विकलांगों को कोई फीस नहीं देनी.

कैसे करें अप्लाई: उम्मीदवार एनआईटी वारंगल की वेबसाइट nitw.ac.in पर 5 दिसंबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

UPSSSC JE Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में 1477 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन

RRB Group C Result 2018: इस दिन घोषित होंगे रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट एएलपी और टेक्निशियन परीक्षा के नतीजे @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement