नई दिल्ली: वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. तीन दिनों में ही फिल्म ने 43 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. तरन के ट्वीट के मुताबिक रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बंपर 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ का कारोबार किया. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 16.05 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है और कमाई का ये आकंड़ा आने वाले दिनों में और आगे बढ़ेगा. बता दें कि बद्रीनाथ की दुल्हनियां साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ का सीक्वेल है. इन दोनों फिल्मों का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.