नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को भारत में सबसे ज्यादा प्रभावशाली शख्सियत वाला प्रधानमंत्री बताया. हालांकि, उन्होंने इस बात का समर्थन नहीं किया कि चुनाव नतीजे नोटबंदी पर जनमत संग्रह हैं.
चिदंबरम ने मुंबई में इंडियन मर्चेंट चैंबर में कहा कि, चुनाव से साफ हो गया है कि, भारत में सबसे ज्यादा प्रभावशाली शख्सियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनके पास एक अखिल भारतीय अपील है. पीएम मोदी की अगुवाई में आक्रामक प्रचार अभियान से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 312 सीटों पर जीत हासिल की है. यह देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में किसी पार्टी की अप्रत्याशित जीत है.
चिदंबरम ने कहा कि चुनाव नतीजे राज्यसभा में बीजेपी की सीटें बढ़ाएंगी और उच्च सदन में बहुमत होने पर एनडीए सरकार के लिए शेष अवधि में आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण सुधार शुरू करना संभव होगा. दोनों सदनों में सरकार के पास बहुमत होने पर यह किसी भी विधेयक को पारित करने में सक्षम होगी, क्योंकि राजनीतिक अड़चनें नहीं रहेंगी.
बता दें कि इससे पहले उमर अब्दुल्ला भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं. हमें 2019 को भूलकर अब 2024 की तैयारी करनी चाहिए. इस समय पूरे देश में कोई ऐसा नेता नहीं है जो पूरे 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी या बीजेपी को हरा सके.
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वनवास खत्म हो गया और पार्टी 14 साल बाद सत्ता में धमाकेदार वापसी की है.