Rajasthan Assembly Elections 2018: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चला है. सीएम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से पर्चा भरा है. कांग्रेस ने कद्दावर बीजेपी नेता रहे मानवेंद्र सिंह को राजे के खिलाफ झालरापाटन से उतारा है.
जयपुर. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगे. चुनाव से पहले कांग्रेस का यह बड़ा दांव माना जा रहा है. वसुंधरा राजे ने भी झालरापाटन से पर्चा भरा है. मानवेंद्र सिंह ने कहा, मुझे अभी-अभी इसकी जानकारी मिली है. मैं सीएम को उनके ही गढ़ में चुनौती देने को तैयार हूं.
हालांकि उन्होंने माना कि इलाका नया होने के कारण उनके लिए चुनौती बड़ी है. लेकिन फिर भी वह पूरी तरह तैयार हैं. मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह और सीएम वसुंधरा राजे के बीच काफी वक्त से मनमुटाव रहा है. लेकिन दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं की.
वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें हवा महल क्षेत्र से महेश जोशी, आदर्श नगर से रफीक खान, मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, सांगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने भी चुनाव से पहले 8 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है.
कांग्रेस की दूसरी सूची:
INC COMMUNIQUE
Announcement of second list of candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Rajasthan. @INCRajasthan pic.twitter.com/pXqQbCaZyT
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 17, 2018
बीजेपी की तीसरी सूची:
Third list of 8 BJP candidates for upcoming Rajasthan Assembly elections finalised by BJP CEC today. @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/KK9bTO5uFE
— BJP (@BJP4India) November 17, 2018
साल 2003 से वसुंधरा राजे सिंधिया झालावाड़ जिले के झालारपाटन क्षेत्र से जीत रही हैं. मानवेंद्र सिंह ने सितंबर में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी. 2014 में पिता जसवंत सिंह को दरकिनार किए जाने के कारण वह खासे नाराज थे. वह शिव विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले 16 नवंबर को कांग्रेस ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 152 उम्मीदवारों के नामों का एेलान किया गया. इस सूची में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का भी नाम था. दोनों ही मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे