पणजी: गोवा में मतदाताओं ने त्रिशंकु विधानसभा के पक्ष में फैसला सुनाकर मामला पेंचीदा कर दिया है. किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. इस बीच खबर आ रही है कि गोवा में बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने गवर्नर से मिलने का समय मांगा है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि बीजेपी अन्य छोटी पार्टियों के साथ सरकार बना सकती है.
दरअसल, 40 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली है. कांग्रेस के खाते में 17 सीटें हैं जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी है जिसे 13 सीटें मिली है. अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 10 है.
यानि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए केवल 7 सीटों की ही जरूरत है. अगर वो अपने साथ छोटी पार्टियों को मिला लेती है तो वो सरकार बनाने में सक्षम हो जाएगी.