नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. जनता ने बटन दबाकर फैसला ले लिया है कि अगले पांच सालों तक सत्ता की बागडोर किसके हाथ में रहेगी. लेकिन इन सबके बीच नोटा का रोल भी खासा महत्वपूर्ण रहा है. खासतौर पर गोवा के मामले में में नोटा ना होता तो तस्वीर कुछ और ही हो सकती थी.
गोवा में सबसे ज्यादा नोटा बटन का इस्तेमाल किया गया. कुल 1.2 फीसदी लोगों ने नोटा का बटन दबाकर सभी उम्मीदवारों को नकार दिया. गोवा के बाद दूसरे नंबर पर उत्तराखंड में नोटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया. यहां करीब 1 फीसदी मतदाताओं ने नोटा के बटन का इस्तेमाल किया.
बात करें यूपी की तो यहां भी 0.9 फीसदी लोगों ने नोटा का बटन दबाकर सभी पार्टियों को नकार दिया. पंजाब में 0.7 फीसदी और मणिपुर में 0.5 फीसदी लोगों ने नोटा का बटन दबाया.