Rajasthan Assembly Elections 2018: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का फैंस में जबरदस्त क्रेज है, ऐसे में ट्रेंड को देखते हुए राजस्थान पुलिस दीपिका की फिल्म ओम शांति ओम के एक डायलॉग के सहारे लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रही है. बता दें कि राज्य में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
नई दिल्ली. 14-15 नवंबर को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी कर ली है. दोनों की शादी को लेकर फैंस में काफी क्रेज भी नजर आ रहा है जिसका फायदा राजस्थान पुलिस ने भी उठा लिया है. दरअसल मामला कुछ यूं है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में राजस्थान पुलिस ने ट्रेंड को मद्देनजर रखते हुए दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम फिल्म के फेमस डायलोग ”एक चुटकी सिंदूर की कीमत” के जरिए राज्य के लोगों से वोट देने की अपील की है.
राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है याद है ”ओम शांति ओम का वो एक चुटकी वाला डायलॉग? एक चुटकी सिन्दूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे वोटर्स जानते हैं की डेमोक्रसी की शान होता है 1 वोट मतदाताओं का अधिकार होता है 1 वोट, 7 दिसंबर मतदान अवश्य करें.” बता दें कि चुनावी माहौल में राजस्थान पुलिस का यह ट्वीट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने राजस्थान पुलिस के अलग अंदाज की जमकर तारीफ की है.
याद है #OmShantiOm का वो एक चुटकी वाला dialogue?
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत रमेश बाबू जाने या न जाने पर हमारे voters जानते हैं की#Democracy की शान होता है 1 वोट#Voters का अधिकार होता है 1 वोट #7दिसंबर मतदान अवश्य करें#RajasthanElection2018 #MeraVoteMeriSarkar@SpokespersonECI pic.twitter.com/kjxqs1t29W
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) November 15, 2018
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में 4 राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ में मतदान किया जा चुका है. सभी राज्यों का नतीजा 11 दिसंबर को आएगा. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर बताई जा रही है. अगर एक ओर मैदान में बीजेपी सरकार की मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे हैं तो कांग्रेस ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे दिग्गजों को रणभूमि में उतारा है. हालांकि चुनाव कौन जीतेगा यह फैसला तो 11 दिसंबर को ही होगा.