इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनावों का परिणाम खासा दिलचस्प होता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है ऐसे में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन रहे हैं. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है लेकिन ना तो कांग्रेस और ना बीजेपी सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है.
60 में से 57 सीटों का रुझान आ गया है. जिसमें कांग्रेस 21 सीटें जीत चुकी है और चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. एनपीएफ के खाते में तीन सीटे हैं और एक सीट पर उसे भी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. अन्य के खाते में भी 6 सीटें गई है और एक सीट पर लीड बनी हुई है.
सीएम इबोबी सिंह ने बचाई सीट
मणिपुर में थउबल विधानसभा सीट पर सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही थी जहां सीएम इबोबी सिंह के सामने आयरन लेडी इरोम शर्मिला चुनाव लड़ रही थीं. इरोम शर्मिला 100 वोट भी हासिल नहीं कर पाईं जबकि इबोबी सिंह को 18,649 वोट मिले.