Cyclone Gaja Tamil Nadu Highlights: तमिलनाडु में तूफान गाजा ने बरपाया कहर, अब तक 23 की मौत

Cyclone Gaja Tamil Nadu Highlights: तमिलनाडु में घुसने के बाद से तूफान गाजा ने कहर जारी है. अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. 6 जिलों में तैयार किए गए कुल 300 राहत केंद्रों पर बचाए गए 76,290 लोगों को पहुंचाया गया है.

Advertisement
Cyclone Gaja Tamil Nadu Highlights: तमिलनाडु में तूफान गाजा ने बरपाया कहर, अब तक 23 की मौत

Aanchal Pandey

  • November 16, 2018 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गाजा तूफान का कहर जारी है. अब तक 23 लोग इस तूफान के कारण जान गंवा चुके हैं. ये चक्रवात अब नागापट्टनम व वेदारनियम के बीच पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करते हुए तमिलनाडु व पुडुचेरी के तटों से आगे बढ़ रहा है. हवाएं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. पीटीआई से आई जानकारी के अनुसार निचले क्षेत्रों से लगभग 76,290 लोगों को बचाकर निकाला गया है और 300 रिलीफ कैंपों में रखा गया है.

ये 300 कैंप नागापट्टनम, तिरुवरूर, पुडूकोटाई, और रामनाथपुरम समेत कुल 6 जिलों में स्थापित किए गए हैं. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुड्डूचेरी और आंध्रप्रदेश में मछली पकड़ने पर फिलहाल बिल्कुल रोक लगा दी है. बता दें कि गाजा के कारण तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में लैंड स्लाइडिंग शुरू हो गया है.पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. ये तूफान अब जमीन की ओर भी बढ़ने लगा है. हवा की गति धीरे धीरे काफी तेज होती जा रही है.

यहां पढ़ें Cyclone Gaja Tamil Nadu Highlights:

Tags

Advertisement