Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गिलगिट-बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर के अभिन्न अंग, पाकिस्तान को बांटने का कोई अधिकार नहीं: जुनैद

गिलगिट-बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर के अभिन्न अंग, पाकिस्तान को बांटने का कोई अधिकार नहीं: जुनैद

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए अलगाववादी नेता हाशिम कुरैशी के बेटे जुनैद कुरैशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बिकाऊ नहीं है. जुनैद ने चीन और पाकिस्तान के बीच बन रहे इकनॉमिक कॉरिडोर का मुद्दा उठाते हुए ये बात कही. गौरतलब है कि ये कॉरिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरने वाला है.

Advertisement
  • March 10, 2017 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए अलगाववादी नेता हाशिम कुरैशी के बेटे जुनैद कुरैशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बिकाऊ नहीं है. जुनैद ने चीन और पाकिस्तान के बीच बन रहे इकनॉमिक कॉरिडोर का मुद्दा उठाते हुए ये बात कही. गौरतलब है कि ये कॉरिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरने वाला है.
 
जुनैद कुरैशी ने कहा जम्मू-कश्मीर घाटी में जम्मू के अलावा लद्धाख, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 3000 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर जीबी से गुजरेगा, जो कि पाकिस्तान के संविधान के दायरे में नहीं आता. उन्होंने ये भी कहा कि ‘ चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर को बनाने में 54 अरब डॉलर का खर्च आएगा, जो कि न्यू ग्रेट गेम का एक महत्वपूर्ण प्यादा है.’
 
कुरैशी ने कहा- गिलगिट-बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का अभिन्ना हिस्सा है और पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर को बांटने का कोई हक नहीं है और ना ही इंफ्रास्टक्चर के नाम पर झूठे निर्माण को दिखाकर कश्मीर के संसाधनों को बेचने का अधिकार है. 

Tags

Advertisement