Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Social Media Reaction: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों पर ट्विटरबाज बोले- लीला को मिल गया उसका राम

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Social Media Reaction: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों पर ट्विटरबाज बोले- लीला को मिल गया उसका राम

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Social Media Reaction: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खुद अपनी शादी की दो तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. फोटो शेयर करते ही तमाम सेलिब्रिटीज़ और उनके फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. नीचे देखें, दीपवीर की शादी की तस्वीरों पर सोशल मीडिया रिएक्शन.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Social Media Reaction: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों पर ट्विटरबाज बोले- लीला को मिल गया उसका राम
  • November 15, 2018 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी हो चुकी है. गुरुवार को सिंधी रिवाज से शादी के बाद नवदंपति ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स (इंस्टाग्राम, ट्विटर) से शादी की पहली दो तस्वीरें शेयर कीं. दोनों ही फोटो में दीपिका और रणवीर बेहद सुंदर लग रहे हैं. उनकी जोड़ी ऐसी लग रही है कि मानो कि यह किसी फिल्म के सेट की तस्वीर हो. बॉलीवुड जगत और उनके फैन्स उन्हें ट्विटर, इंस्टाग्राम पर बधाइयां दे रहे हैं. ट्विटर पर दीपवीर की शादी के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

उनके फैन्स उन्हें ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपने-अपने तरीके से बधाइयां दे रहे हैं. कोई उन्हें GIF फाइल में गुलदस्ता भेंट कर रहा है तो कोई उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कृत्रिम मिठाइयां बांट रहा है. इसी कड़ी में एक ट्विटर यूजर नबील चौधरी ने वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के कैप्शन में नबील लिखते हैं कि दीपवीर की शादी को भूल जाओ और इस दुल्हन को देखो.

नीचे दिए गए नबील के ट्वीट में आप वीडियो देख सकते हैं और साथ ही उस दुल्हन को भी देख सकते हैं जो अपनी ही शादी में नाचने के लिए इतनी उतावली हो रही है कि हर गाने पर वह स्टेज पर बैठे-बैठे ही हाथ हिला रही है. दुल्हन गानों और सामने डांस कर रहे मेहमानों में इतनी मगन है कि वह एक पल के लिए पास बैठे अपने पति को भूल ही गई. दीपवीर के फैन्स के बधाई संदेशों पर आप भी नजर-ए-इनायत कीजिए.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Photo: एक दूजे के हुए दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, क्या आपने दुल्हन की अंगूठी पर गौर किया?

https://twitter.com/shreyoshi_misty/status/1063100045275258880

https://twitter.com/EastIndiaComedy/status/1063087715321810945

https://twitter.com/chaudhry_nabeel/status/1063010186552430598

https://twitter.com/shaesisme/status/1063099961913397248

https://twitter.com/gajender00/status/1063096653064912897

Tags

Advertisement