Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इनखबर पर फेसबुक लाइव: होलिका दहन के लिए इतने बजे शुरू होगा शुभ मुहूर्त

आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इनखबर पर फेसबुक लाइव: होलिका दहन के लिए इतने बजे शुरू होगा शुभ मुहूर्त

आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा ने आज इनखबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव में दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब दिया. इस दौरान दर्शकों ने आचार्य पवन सिन्हा से कई मुद्दों पर सवाल पूछे. होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में होलिका पूजन से लेकर होली किन रंगों से खेलनी चाहिए इन सब सवालों का जवाब आचार्य पवन सिन्हा ने दिया.

Advertisement
  • March 10, 2017 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा ने आज इनखबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव में दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब दिया. इस दौरान दर्शकों ने आचार्य पवन सिन्हा से कई मुद्दों पर सवाल पूछे. होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में होलिका पूजन से लेकर होली किन रंगों से खेलनी चाहिए इन सब सवालों का जवाब आचार्य पवन सिन्हा ने दिया. 
 
 
आचार्य पवन सिन्हा ने कहा है कि होली पर खास तौर से केमिकल के बने रंगों से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा जो लोग होली पर शराब का सेवन करते हैं उन्हें गुरू जी ने ऐसा ना करने को कहा है. उन्होंने कहा कि शराब का सेवन ना सिर्फ स्वास्थ के लिए बल्कि आध्यात्मिक तौर पर भी निषेध है.
 
 
कब करें होलिका दहन?
 
आचार्य पवन सिन्हा ने बताया है कि होलिका दहन भद्रा में नहीं करना चाहिए नहीं तो इसके परिणाम अशुभ होते हैं. होलिका दहन के लिए शाम 6:30 से रात 8:23 बजे तक का समय उपयुक्त बताया गया है.
 
 

Tags

Advertisement