नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा ने आज इनखबर डॉट कॉम के फेसबुक लाइव में दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब दिया. इस दौरान दर्शकों ने आचार्य पवन सिन्हा से कई मुद्दों पर सवाल पूछे. एक दर्शक ने सवाल पूछा कि उनका बच्चा अपने पैरों पर चल नहीं पाता है. कई लोगों को ये शिकायत होगी कि उनका बच्चा बड़ा तो हो रहा है लेकिन चल नहीं पाता.
जैतून के तेल से करें बच्चे के पैरों की मालिश: आचार्य
आचार्य पवन सिन्हा ने ऐसे बच्चों के लिए उपाय बताया है कि बच्चे की जो दवाईयां चल रही है उसे जारी रखें. इसके अलावा बच्चे के पैरों में जैतून के तेल की मालिश करें. इसके अलावा उगते हुए सूर्य के सामने करीब आधे घंटे तक बच्चे को लेकर बैठना चाहिए. ध्यान रहे कि उगते हुए सूर्य की ही रौशनी में बैठना हैं.
आचार्य पवन सिन्हा के मुताबिक करीब 3-4 साल तक लगातार ऐसा करना चाहिए. साथ ही ये भी ध्यान रखना बच्चोे को सिर्फ सूर्योदय के समय ही लेकर बैठना है. धूप निकलने के बाद इस क्रिया का असर नहीं होगा. लिहाजा सूर्योदय का ध्यान रखें. इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई दवाईयों को भी खिलाते रहें.