Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 15 November 2018 Full Episode Written Updates: तारा को पड़ा जोरदार चांटा

Ishq Mein Marjawan 15 November 2018 Full Episode Written Updates: तारा को पड़ा जोरदार चांटा

ishq Mein Marjawan 15 November 2018 Full Episode Written Update: तारा की झूठी प्रैग्नेंसी की रिपोर्ट अभिमन्यु बहाने से दीप की मां के सामने रख देता है जिसके बाद वो उसेजोर का थप्पड़ मार देती है. वहीं आरोही लैला बनकर दीप को उसके घर में परेशान करती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 15 November 2018 Full Episode Written Update: a big slap on tara face by deep mother
  • November 15, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 15 November 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 अभिमन्यु ने कल कसम खाया था कि वो 24 घंटे के अंदर तारा को सबक सिखा कर रहेगा. जिसके बाद वो तारा की प्रैग्नेंसी की फेक फाइल को दीप की मां के सामने बहाने से रख देता है जिसके बाद दीप की मां सामने खड़ी तारा को जोर से चांटा मार देती है. वो तारा को कहती है कि उसे उसने धोखा दिया है वो कहती है कि वो उसके बच्चे के लिये व्रत रखती थी वो पोते का मुंह देखना चाहती थी लेकिन तारा ने उससे बहुत बड़ा झूठ बोला है और वो रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है. 

7.35 दीप मां के पीछे जाता है लेकिन उसकी मां रोते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर लेती है. वो उसे कहती है कि दीप भी तारा के साथ मिला हुआ है. दीप ये सुनकर टूट सा जाता है वो उसे कहता है कि वो कुछ नही जानता था. दीप अपनी मां को रोते हुए नही देख सकता है. वो तारा के पास जाता है और उसे खींच कर कमरे में ले जाता है वो उसे कहता है कि उसके कारण उसके मां के आंख में आंसू आये है जो वो नही देख सकता है. आरोही अभिमन्यु को कहती है कि उसके कारण विराट के बाद तारा को उसके कर्मों की सजा मिला है. लेकिन तारा को इनसब से फर्क नही पड़ेगा और वो फिर अपने रूप में आ जाएगी. 

7.40 अभिमन्यु कहता है कि वो अब दीप को भी सबक सिखाना चाहता है लेकिन कैसे वो ये नही समझ पाता है वहीं दीप कश्यप मौसी आरोही जैसे नाम को बोर्ड में लिखकर सोचता है कि वो कैसे इन सब से बदला ले सकता है. उसे आरोही पर शक है. अचानक दीप के पास एक फोन आता है जिससे उसे पता चलता है कि किसी ने उसकी सबसे बड़ी डील को कैंसल हो जाती है वो बौखला जाता है और सोचता है कि उसके साथ जो कुछ हो रहा है उसके पीछे आरोही ही है. 

7.45 दीप को लगता है कि जो एहसास उसको मनप्रीत के छूने से होता था वही लैला के छूने से होता था और वही आरोही के साथ भी वो अपना शक को दूर करने के लिये मनप्रीत यानि आरोही के कमरे में जाता है जहां वो आरोही नहा रही होती है वो निकल कर कमरे में आती है और जल्दी से अपने नकली दांत लगा लेती है. वो दीप पर चिल्लाती है वहीं अभिमन्यु आ जाता है. वो दीप को वहां से ले जाता है. आरोही सोचती है कि आज तो उसका खेल खत्म ही हो जाता. 

7.50 दीप एक तरफ लैला का पता लगाने की कोशीश करता है वो किसी भी हालत में उसकी डिटेल निकलवाने की कोशीश करता है. वहीं आरोही सोचती है कि उसे अब जो कुछ भी करना है जल्दी ही करना पड़ेगा वो कहती है कि लैला दीप को जीने नही देगी वहीं आरोही दीप को मरने नही देगी. दूसरी तरफ तारा सोचती है कि दीप को जीतने का उसके पास सिर्फ मांजी का सहारा था लेकिन अब वो भी उससे नराज है. दीप कमरे में बैठकर शराब पी रहा होता है कि वहां अचानक लैला यानि आरोही आ जाती है. दीप सोचता है कि लैला घर में कैसे आ गई. 

7.55 आरोही लैला बनकर दीप के आसपास डांस करती है उसे वो कुर्सी पर बांध देती है जिसके बाद वो उसके पास बैठ जाती है. दीप लैला को कहता है कि वो जानता है कि वो कौन है और उसने उसका चेहरा भी देख लिया है. वो लैला यानि आरोही को कहता है कि वो अपने चेहरे से नकाब हटा दे.क्योंकि वो पक्का विश्वास करना चाहता है कि वो ही आरोही है. 

8 दीप किसी तरह अपने को कैद से छुड़वा लेता है वो लैला को कहता है कि आज वो उसे जाने नही देगा और उसका चेहरा देख कर ही रहेगा. वहीं अभिमन्यु समझ नही पाता है कि दीप के कमरे में लड़की कौन है वो दूर से ही बंदूक दीप पर तान लेता है लेकिन जब दीप लैला के चेहरे से नकाब हटाता हैतो दंग रह जाता है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement