नई दिल्ली : शानदार फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को हैमस्ट्रिंग इंजरी की शिकायत के चलते टीम से बाहर होना पड़ा.
पिछले महीने हुए ऑक्शन में किंग्स 11 पंजाब ने कीवी ओपनर को 50 लाख रुपए में खरीदा था. गौरतलब है की गुप्टिल को टी 20 मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी, जिस कारण अब वह कम से कम 6 हफ्तों तक क्रिकेट मैदान से बहार रहेंगें. इसका नुकसान सिर्फ प्रीति जिंटा को ही पंजाब टीम को ही पड़ेगा.
इसके बाद गुप्टिल दो वनडे मैचों के लिए भी टीम में उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। आईपीएल के सिर्फ शुरुआती दौर में ही गुप्टिल उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन फिट होते ही वह आईपीएल के लिए भारत का रूख करेंगे. न्यूजीलैंड के टीम फीजियो टौमी सिमसेक आईपीएल में गुप्टिल की रिकवरी पर खास ध्यान देंगे क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद गुप्टिल को चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी को संभालना है।
2016 के अंत में गुप्टिल को चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी वह लगातार क्रिकेट खेलते रहे जिस कारण उनकी चोट बढ़ गई. टीम के कोट माइक हेसन ने कहा की मार्टिन के लिए यह ब्रेक जरूरी है क्योंकि जब वह मैदान पर लौटेंगे तो उन्हें खुद पर पहले से भी ज्यादा आत्मविश्वास रहेगा. न्यूजीलैंड के कोच ने कहा की चैंपियंस ट्रॉफी में अब कम ही समय बचा है और पूरी टीम को मार्टिन से धमाकेदार पारी की उम्मीद है.
न्यूजीलैंड के टीम फीजियो टौमी सिमसेक ने गुप्टिल की चोट के बारे में कहा की गुप्टिल खेलने के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं है और हैमस्टिंग की चोट से उनका पूरा करियर बर्बाद हो सकता है, इसलिए रिकवरी बेहद जरूरी है.
क्या होती है हैमस्टिंग इंजरी ?
हैमस्टिंग इंजरी में पैर के ऊपरी हिस्से की मांस में सूजन आ जाती है या मांस टूट जाता है. ये चोट खिलाड़ियों और एथलीट्स को अक्सर ही परेशान करती है लेकिन सही समय पर आराम करने से खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर लेते हैं.