नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस और डिजिटल वालेट कंपनी पेटीएम ने अपने विज्ञापनों में पीएम मोदी की तस्वीर छापने पर मांफी मांगी है. शुक्रवार को सरकार ने संसद में ये जानकारी दी.
मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स ने दोनों कंपनियों को प्रिवेशंन ऑफ इंप्रापर यूज एक्ट 1950 के तहत नोटिस भेजा था जिसमें व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए पीएम मोदी का नाम और उनकी तस्वीर लगाने पर सवाल पूछा गया था.
जवाब में रिलायंस जियो और पेटीएम पीएम का फोटो विज्ञापन में छापने को लेकर मांफी मांगी है. सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने प्रिट मीडिया के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि विज्ञापन छापने से पहले संबंधित व्यक्ति या विभाग से वो विज्ञापन छापने संबंधी स्वीकृति पत्र की जांच कर लें.