Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कहीं आपने मिस तो नहीं किया रिकूं भाभी का ये मजेदार Video ‘मेरे हसबेंड मुझे पियार नहीं करते’

कहीं आपने मिस तो नहीं किया रिकूं भाभी का ये मजेदार Video ‘मेरे हसबेंड मुझे पियार नहीं करते’

सोनी टीवी के 'द कपिल शर्मा शो' पर रिंकू भाभी के किरदान को फेमस करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब अपने इसी किरदार में एक गाना लेकर आए हैं. ग्रोवर के गाने का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
  • March 10, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली: सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ पर रिंकू भाभी के किरदान को फेमस करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब अपने इसी किरदार में एक गाना लेकर आए हैं. ग्रोवर के गाने का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. शो में सुनील ग्रोवर कई तरह के किरदार करते नजर आते हैं, लेकिन उनका ‘रिंकू भाभी’ और ‘डॉक्‍टर मशहूर गुलाटी’ का किरदार काफी चर्चित हो गया है.
 
इस नए वीडियो में आप रिंकू भाभी को अपने उसी अंदाज में मुंह बनाए देखेंगे. साथ ही इस वीडियो का नाम ही उन्‍होंने अपने प्रसिद्ध डायलॉग ‘मेरे हसबैंड मुझको पियार नहीं करते’ को गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर मासूम सी ‘रिंकू भाभी’ के किरदार में जो अपने हसबैंड के इमोशनल अत्याचार के बारे में बता रही हैं.

 
सुनिल ग्रोवर का ये गाना ऐलीफेंट कंपनी के बैनर तले बनाया गया है. इस गाने को मेहुल गदानी ने कोरियोग्राफ और एडिट किया है जबकि गाने का म्यूजिक गुरु धओना ने दिया है. ‘मेरे हसबैंड मुझको पियार नहीं करते’ के वीडियो का निर्देशन समीप कंग ने किया है.

Tags

Advertisement