Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Bharat Look: भारत के लुधियाना शेड्यूल में वाघा बॉर्डर पर कैटरीना कैफ के साथ इस अंदाज में दिखे सलमान खान

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Look: भारत के लुधियाना शेड्यूल में वाघा बॉर्डर पर कैटरीना कैफ के साथ इस अंदाज में दिखे सलमान खान

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Look: सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर अगले साल रिलीज होगी. फिल्म से सलमान खान और कैटरीना कैफ का लुक पहले आ चुका है और अब सलमान खान ने वाघा बॉर्डर पर कैटरीना कैफ के साथ खड़े हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
salman khan katrina kaif bharat look
  • November 15, 2018 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों लुधियाना में भारत की शूटिंग कर रहे हैं. फिलहाल शूटिंग शेड्यूल के दौरान की एक फोटो सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में बाघा बॉर्डर पर सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. दरअसल फिल्म की शूटिंग के लिए लुधियाना में वाघा बॉर्डर का सेट लगाया गया है और इस फोटो में उसी सेट पर सलमान और कैटरीना खड़े नजर आ रहे हैं.

इस फोटो में सलमान खान सूट बूट पहने दिकाई दे रहे हैं तो वहीं कैटरीना कैफ साड़ी पहने नजर आ रही हैं. पाकिस्तान की तरफ देखते सलमान कैटरीना की ये फोटो भारत शूटिंग के दौरान ली गई है तो फिल्म ये ये सीन देखने को जरूर मिलेगा. बता दें सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और नोरा फतेही भी नजर आएंगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान मौत के कुएं में बाइक चलाते दिखाई देंगे. 

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 7 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. भारत में सलमान खान एक ऐसे शख्स के रोल में नजर आएंगे जो 18 से लेकर 70 साल तक का सफर तय करेगा. 52 साल के सलमान खान अलग-अलग उम्र का किरदार फिल्म में निभाते नजर आएंगे. फिल्म का अनुमानित बजट 180 करोड़ रुपया बताया जा रहा है, जो सलमान खान की अब तक की सबसे महंगी बजट की फिल्म होगी.

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

Bharat: क्या कैटरीना कैफ भारत के सेट से सलमान खान के नए लुक को इंटरनेट पर लीक कर रही हैं?

Salman Khan Bharat Set: सलमान खान-कैटरीना कैफ की भारत के लिए तैयार हुआ नकली वाघा बार्डर, फिल्म में दिखेगा भारत पाकिस्तान बंटवारे का दर्द

 

 

Tags

Advertisement