मुंबई: मोटापे से परेशान होकर इलाज के लिए मिस्र से आई दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का मुंबई में इलाज चल रहा है. इमान की हाल ही मे सर्जरी की गई, जो सफल रही. इस ऑपरेशन के बाद 100 किलो वजन कम हुआ है.
सैफी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक 7 मार्च को डॉक्टरों ने वजन कम करने के लिए लैप्रोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रोक्टॉमी किया. ये सर्जरी कामयाब रही और उसके बाद गुरुवार को इमान के फोटो सामने आईं है. 100 किलो वजन घटने के बाद इमान में काफी बदलाव दिख रहा है.
इमान का वजन घटाने के लिए लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी 7 मार्च को सैफी में किया गया जो कि कामयाब रहा. अब उन्हें खाने में सिर्फ तरल पदार्थ ही दिये जा रहे हैं. मेडिकल टीम ने आगे के इलाज के लिए काम शुरू कर दिया है. ताकि उन्हें जितनी जल्दी हो सके फिट करके वापस मिस्र भेज दिया जाए.’
इलाज के लिए भारत आएगी दुनिया की सबसे मोटी महिला, विदेश मंत्री ने किया मदद का वादा
इमान पिछले महीने ही भारत आईं हैं. हालांकि शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. इमान ने बाद में जब विदेश मंत्री से ट्विटर अपनी परेशानी के बारे में बताया तो उन्हें वीजा मिला.
गौरतलब है कि इमान की वजन 11 साल की उम्र के बाद अचानक बढ़ने लगा जिसकी वजह से कई बीमारियों ने घेर लिया. जिसके चलते इमान अगले 25 सालों से घर से बाहर भी नहीं निकल पाईं थीं. जब इमान भारत आईं थी और उस समय उनका वजन 500 था. मुंबई में 16 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उनपर नजर रख रही है. पिछले महीने इमान की सफलतापूरवक बेरिएट्रिक सर्जरी की गई थी.